बलरामपुर में 50 गांवों में आधार सेंटर खुलने से ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा, पंचायत सहायकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

ग्रामीणों को आधार संशोधन व नया बनवाने के चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए गांव में स्थापित पंचायत सचिवालय में संचालित कामन सर्विस सेंटर से ही आधार कार्ड बनाने की पहल की जा रही है. इस पहल से ग्रामीणों को सुविधा तो मिलेगा ही साथ ही विभाग का राजस्व (ओएसआर) भी बढ़ेगा.



पहले चरण में के जिन गांव के सचिवालय में पंचायत सहायकों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है. उनका चयन किया गया है. चयनित पंचायत सहायकों को लखनऊ के लोहिया भवन में 18 सितंबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय ने बताया कि पहले चरण में जिन गांव के कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) से सर्वश्रेष्ठ कार्य किया जा रहा है, ऐसे सेंटर का चयन किया गया है. बताया कि जिले के चयनित पंचायत सहायकों प्रशिक्षण दिलाने के लिए संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत सचिवालय में आधार बनाने का सिस्टम लेगा।.
बताया कि पहले चरण में अच्छे कार्य करने वाले सदर विकास खंड के 10 पंचायत सचिवालय का चयन किया गया है।
इसी तरह गैंडास बुर्जुग में पांच, गैंसड़ी में पांच, श्रीदत्तगंज में पांच, रेहराबाजार में पांच, हरैयासतघरवा में पांच, तुलसीपुर में पांच व उतरौला में पांच पंचायत सहायकों का चयन किया गया है।

यहाँ देखें पूरी लिस्ट : 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.