Up News : तेंदुए ने किया किसान पर हमला, कतरनिया घाट के जंगल में मिला शव

बहराइच जिले के कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग में तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया 


         यह फोटो गूगल के माध्यम से दर्शायी गयी है

      





यह भी पढ़ें👉Balrampur News: चोर समझकर बंगाली व्यक्ति को पीटने के मामले में 50 पर केस दर्ज



धर्मापुर रेंज के मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के हरखापुर ग्राम के मजरा तिरमुहानी निवासी 26 वर्षीय इंदल रविवार की शाम करीब 8 बजे नित्य क्रिया के लिए घर से बाहर गए थे झाड़ियो में छुपे तेंदुए ने हमला कर दिया


ग्रामीणों ने हाका लगाकर बाघ को भगाया



बाघ से इंदल ने जान बचाने के लिए शोर मचाया लेकिन जब तक ग्रामीण दौड़कर पहुंचते बाघ उसे गन्ने के खेत में घसीट ले गया था गाँव वाले हिम्मत दिखाते हुए हाका लगाकर बाघ को भगाने में जुटे करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों को सफलता मिली बाघ तो भाग गया लेकिन इंदल का क्षत-विक्षत शव मिला


ग्रामीण शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी एक घंटे के बाद घर से 200 मीटर की दूरी पर इंदल का जंगल में क्षत विक्षत शव मिला घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर दीपक मिश्रा रात में मौके पर पहुंचे, मुर्तिहा कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है वन विभाग रेंजर ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की रेंजर ने परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.