Ayodhya Deepotsav 2025 : अयोध्या दीपोत्सव-2025 में प्रज्ज्वलित होंगे 26 लाख से अधिक दीये, 2100 साधु संत करेंगे मां सरयू की भव्य आरती, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

अयोध्या में दीपोत्सव 2025 का आयोजन बहुत भव्य होगा. 19 अक्टूबर 2025 को राम की पैड़ी पर होने वाले इस कार्यक्रम को  लेकर तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं. 



अयोध्या दीपोत्सव-2025 में इस बार 26 लाख 11 हजार 101 दीप प्रज्वलित होंगे, 2100 साधू संतों द्वारा मां सरयू की भव्य आरती कर दो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाएंगे. 


दीपोत्सव में इस बार 1100 ड्रोन आसमान में 10 आकृतियां उकेरेंगे. भीड़ प्रबंधन के लिए इस बार तकनीक का सहारा लिया गया है. AI कैमरों की मदद से भीड़ का हेड काउंट (गिनती) किया जाएगा. ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके.


इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी भी आयोजित होगी, जिसमें स्वयं सहायता समूह, ओडीओपी और संस्कृति विभाग की ओर से अयोध्या जनपद के पारंपरिक उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा.



Also Read : बलरामपुर जिलें में बाइक पर स्टंटबाजी करने वाला युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त, खतरनाक करतब दिखाने पर पुलिस ने की कार्रवाई 



दो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेंगे

दीपोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में पर्यटन एवं संस्कृत विभाग पूर्ण रूप से तैयार है. रोजाना अलग-अलग बैठकों के बाद कई अहम निर्णय लिए गए हैं. इन्हीं फैसलों में इस बार दीपोत्सव में दो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का फैसला भी शामिल है. 


यूपी सरकार हर साल अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर नए रिकॉर्ड बनाती है और हर साल गिनीज बुक में अपना नया रिकॉर्ड दर्ज कराती है. दीपोत्सव का ये नौवा संस्करण है, आमतौर पर पिछली बार की अपेक्षा अधिक दीए जलाकर हर साल रिकॉर्ड बनता था पर इस बार दीप जलाने के साथ-साथ आरती के दौरान 2100 दियों का दीपदान करके भी एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.