Balrampur News: बलरामपुर जिलें में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का डिजिटलीकरण शुरू

बलरामपुर जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है. पंचायत चुनाव को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुरू हुई यह प्रक्रिया 24 नवंबर तक चलेगी.






बलरामपुर जिलें में पंजीकृत लगभग 20 लाख मतदाताओं के रिकॉर्ड को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है. सहायक निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया इस अवधि में ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी. सभी विकासखंडों और ग्राम पंचायतों में कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किया गया हैं. 



डिजिटलीकरण में दोहरे नामों और गलत प्रविष्टियों की पहचान के लिए पुराने रिकॉर्ड का सत्यापन, नाम संशोधन और नये मतदाताओं के पंजीकरण भी होगा. उसके बाद ड्राफ्ट सूची तैयार होगी, उसे सार्वजनिक किया जाएगा ताकि लोग उसमें अपनी आपत्तियां सुधार कर दर्ज करा सकें. इसके बाद अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी. डिजिटल प्रक्रिया से मतदाता सूची अधिक सटीक, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनेगी, जिससे पंचायत चुनाव को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने में मदद मिलेगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.