बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में करंट की चपेट में आने से एक माँ व उसकी 13 वर्षीय बेटी की मौत हो गई वहीं, पास में सो रहा पाँच वर्षीय बेटा सुरक्षित बच गया।
यह भी पढ़ें👉Balrampur News : ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग, तेज धमाके के साथ जला ट्रांसफार्मर
नगर के मिल चुंगी नाका क्षेत्र में मंगलवार की रात ऐसा हृदयविदारक हादसा हुआ जिसने पूरे मोहल्ले को दहला दिया करंट की चपेट में आकर माँ और उसकी 13 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई हादसे के समय माँ-बेटी होटल में ही रुकी थीं, जबकि पास में सो रहा पांच साल का बेटा जिंदगी और मौत के बीच से बच निकला स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार रात होटल बंद करने के बाद महिला अपनी बड़ी बेटी छाया (13) और छोटे बेटे आदित्य (5) के साथ होटल में ही सोने चली गई थी बताया जाता है कि देर रात पंखा खराब हो गया। महिला ने जैसे ही उसे छूकर ठीक करने की कोशिश की, करंट की चपेट में आ गईं मां को छटपटाता देख बेटी छाया दौड़ी लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई कुछ ही पलों में दोनों की मौत हो गई वहीं, पास में सो रहा आदित्य सुरक्षित बच गया सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा विद्युत करंट से होने की पुष्टि हुई है।
