Balrampur News : ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग, तेज धमाके के साथ जला ट्रांसफार्मर

बलरामपुर जिले में रामलीला मैदान के पास ट्रांसफार्मर धमाके के साथ जला लगी आग 








यह भी पढ़ें👉Balrampur News : पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, मुकदमा दर्ज  



बलरामपुर जनपद के नगर क्षेत्र में सोमवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एक ट्रांसफार्मर आग का गोला बन गया देखते ही देखते ट्रांसफार्मर से तेज लपटें उठने लगीं और आसपास अफरा-तफरी मच गई इस घटना का 20 सेकंड का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है घटना नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान स्थित केनरा बैंक के बगल की है स्थानीय लोगों के अनुसार अचानक तेज धमाके जैसी आवाज हुई और ट्रांसफार्मर से चिंगारियां निकलने लगीं कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया  लोग डर के मारे आसपास से दूर हटने लगे इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है सूचना मिलते ही 15 मिनट बाद विद्युत विभाग की टीम भी पहुंची क्षेत्रीय लोग मौके पर जुट गए  विद्युत कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर ट्रांसफार्मर की आग पर काबू पाया हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन जिस तरह से अचानक ट्रांसफार्मर में आग लगी उससे क्षेत्र में दहशत फैल गई स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह यह ट्रांसफार्मर लगा हुआ है वहां पास में ही बैंक और बाजार क्षेत्र स्थित है, ऐसे में बड़ी अनहोनी हो सकती थी। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय-समय पर ट्रांसफार्मरों की जांच और मरम्मत होनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके 


ट्रांसफार्मर की मरम्मत शुरू

फिलहाल विद्युत विभाग ने घटना के बाद ट्रांसफार्मर की मरम्मत शुरू कर दी है और आपूर्ति बहाल करने की तैयारी में जुट गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.