Balrampur News : 3 करोड़ की लागत से फुलवरिया बाईपास के साथ सुरक्षित बनेंगे ये पाँच मार्ग, सुधारे जाएंगे ब्लैक स्पॉट

बलरामपुर जिले में हादसों को रोकने के लिए सड़कों को सुधार कर बेहतर बनाने की कवायद शुरू की गई है।









यह भी पढ़ें👉Balrampur News : बलरामपुर जिले में 9 अक्टूबर से लगेगा 10 दिवसीय स्वदेशी मेला 



इसके तहत ही लोक निर्माण विभाग ने शहर के फुलवरिया बाईपास के साथ ही पाँच सड़कों में सुधार कार्य कर उन्हें बेहतर व सुरक्षित बनाएगा इस पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे भरोसा जताया जा रहा है कि इस कार्य के पूरा होने से सड़क हादसों में काफी हद तक कमी आने की उम्मीद है लोक निर्माण विभाग ने सड़कों का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार की है  इसमें सदर के साथ ही गैसड़ी और उतरौला विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों के खतरनाक मोड़, चौड़ीकरण और सुरक्षा उपायों को चिह्नित किया गया है अधिशासी अभियंता वीके त्रिपाठी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर तैयार प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। बलरामपुर जिले में पीलीभीत–बस्ती मार्ग (25 किलोमीटर) और फुलवरिया बाईपास मार्ग (8 किलोमीटर) पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सुधार कार्य प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में तुलसीपुर–कोयलावास मार्ग और बहराइच–सिरसिया–तुलसीपुर–गुलहरिया मार्ग (52 किलोमीटर) पर सुरक्षात्मक कार्य कराए जाएंगे।



अधिकारियों ने बताया कि ब्लैक स्पॉट की सूची शासन को उपलब्ध कराई गई है प्रस्ताव में तकनीकी सुधारों का पूरा विवरण शामिल है मंजूरी मिलते ही इन जगहों पर सड़क चौड़ीकरण, संकेतक, गार्ड रेलिंग और मोड़ सुधार जैसे कार्य कराना शुरू होंगे इससे सड़क मार्ग सुरक्षित होने से यातायात सुगम और सुरक्षित बन सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.