बलरामपुर जिलें में 9 अक्टूबर से 10 दिवसीय 'स्वदेशी मेला' लगेगा डीएम ने दिए इस मेले के भव्य आयोजन के लिए निर्देश दिए है.
बलरामपुर जिले में स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 10 दिवसीय स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है यह मेला 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक बड़ा परेड ग्राउंड में लगेगा.
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कैंप कार्यालय में मेले की तैयारियों को लेकर एक बैठक संपन्न हुई. डीएम ने कहा कि यह स्वदेशी मेला स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म होगा जिले में बने स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी
आगामी दीपावली में खरीदे जाने वाले उत्पाद मेले में उपलब्ध होंगे थारू जनजाति द्वारा निर्मित उत्पाद मेले की विशेष रौनक होंगे. डीएम ने मेले में 50 स्टॉल लगाने के निर्देश दिए. जिससे स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा स्वदेशी मेले के दौरान स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे मेले में उत्सव का माहौल बनेगा मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए डीएम पवन अग्रवाल ने बड़ा परेड ग्राउंड का भौतिक निरीक्षण किया उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु गुप्ता और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर स्टॉल और स्टेज निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
बैठक में एसडीएम बलरामपुर सदर, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित कई संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
