Balrampur News: बलरामपुर बेसिक शिक्षा विभाग के एमडीएम में 11 करोड़ का घोटाला, 44 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बलरामपुर जिलें से एक बड़ा घोटाले का मामला सामने आया है. बलरामपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) में वर्ष 2021 से 2025 के बीच हुए जांच रिपोर्ट के अनुसार 11 करोड़ का घोटाला हुआ है. बीएसए शुभम शुक्ल की तहरीर पर पुलिस ने जिला समन्वयक एमडीएम फिरोज अहमद खान समेत 44 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें तीन मदरसों के प्रधानाध्यापक, पांच ग्राम प्रधान व परिषदीय विद्यालयों के पांच प्रधानाध्यापक शामिल हैं.




बलरामपुर के बीएसए को कुछ विद्यालयों से एमडीएम के कन्वर्जन कास्ट कम देने की शिकायत मिली. इसपर उन्होंने पीएफएमएस पोर्टल पर दस्तावेज खंगाले, तो करीब 11 करोड़ का घोटाला सामने आया. बीएसए के अनुसार एमडीएम समन्वयक फिरोज की मदरसों और विद्यालयों से सांठगांठ मिली है.



अभी तक तीन मदरसों और चार परिषदीय विद्यालयों की संलिप्तता मिली है. आरोपियों की संख्या 100 से अधिक हो सकती है. इसके साथ ही सर्व शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान के कुछ अधिकारी भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे. एसपी विकास कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है. जरूरत के अनुसार गिरफ्तारी भी की जाएगी। यह बड़ा मामला है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.