बलरामपुर जिले में किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए डीएम विपिन कुमार जैन वृहस्पतिवार को पीसीएफ गोदाम धुसाह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डीएपी, यूरिया और एनपीके की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर और पोर्टल पर की जा रही प्रविष्टियों की जांच की।
डीएम ने कहा कि अब उर्वरक ले जाने वाले सभी वाहनों की जीपीएस निगरानी अनिवार्य होगी। ट्रक कब निकला, कहां है, कितनी देर रुक रहा है और समिति तक समय पर पहुंच रहा है या नहीं हर गतिविधि की कंट्रोल रूम से रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। जीपीएस में किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनावश्यक विलंब पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई सहकारी समितियों तक उर्वरक समय से नहीं पहुंच रहा है। गोदाम से समितियों तक परिवहन में हो रही देरी पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही ट्रांसपोर्टर को फोन कर अधिक संख्या में ट्रक लगाने और परिवहन प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एआर कोऑपरेटिव अमरेश कुमार त्रिपाठी व जिला कृषि अधिकारी उपेंद्र नाथ खरवार आदि मौजूद रहे।
