UP News: श्रावस्ती एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, प्रमुख शहरों के लिए जल्द ही शुरू होगी विमान सेवा

श्रावस्ती एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। श्रावस्ती के पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने बीते दिन नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू से मुलाकात की। श्रावस्ती के पूर्व सांसद ने मंत्री को मांगपत्र सौंपकर श्रावस्ती एयरपोर्ट से प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज एवं गया जी आदि शहरों के लिए विमान सेवा शुरू किए जाने की मांग की। मंत्री ने पूर्व सांसद की मांग पर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है।






आपको बता दें कि पिछले वर्ष 11 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ से वर्चुअली रूप से श्रावस्ती समेत 5 एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसके बाद श्रावस्ती एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए 19 सीटर विमान का संचालन शुरू किया गया था। लेकिन बाद में यात्रियों की संख्या कमी आने पर संचालन बंद कर दिया गया था। इसकी एक प्रमुख वजह यह भी सामने आईं कि श्रावस्ती से लखनऊ आने जाने के बाद लोग रोडवेज बस या बलरामपुर जिले से ट्रेनों की यात्रा कर लेते हैं। जिसके कारण विमान की सेवा ठप पड़ गई थी। अब एक बार फिर से श्रावस्ती एयरपोर्ट से संचालन की उम्मीद जगी है।


केंद्रीय उड्डयन मंत्री को सौंपे गए पत्र में पूर्व सांसद ने कहा कि श्रावस्ती एयरपोर्ट से प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा शुरू कराया जाना आवश्यक है। इससे पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा और बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद में उद्योग को बढ़ावा भी मिलेगा। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री पूर्व सांसद को अवगत कराया है कि श्रावस्ती से मुंबई, दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज व गया आदि स्थानों के लिए विमानों का संचालन शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। जल्द ही श्रावस्ती एयरपोर्ट से देश के प्रमुख स्थानों के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.