बलरामपुर शहर में बृहस्पतिवार को प्रशासन और नगर पालिका बलरामपुर की संयुक्त टीम ने वीर विनय चौराहा से रानी धर्मशाला तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बीते लंबे समय से सड़क के दोनों ओर जमे अवैध कब्जों के चलते मार्ग सकरा हो गया था, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनती थी। 40 दुकानों और घरों के बढ़े हुए हिस्सों को अधिकारियों ने अभियान चलाकर हटाया और सड़क को खाली कराया।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नेशनल हाईवे लखनऊ के जेई वेद प्रकाश की निगरानी में की गई। टीम ने सड़क पर बने अस्थायी शेड, दुकानों के आगे रखे गए सामान, बढ़ाए गए प्लेटफॉर्म और कब्जे वाले ढांचों को मशीनों की मदद से तोड़ दिया। कई दुकानदारों ने सहयोग करते हुए अपने अतिक्रमण खुद हटा लिए। नगर पालिका की टीम भी अभियान के दौरान मुस्तैदी से डटी रही। मौके पर जेई धर्मेंद्र, सफाई इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार पांडेय, आरआई राजेश कुमार तथा पालिका कर्मियों की टीम उपस्थित रही।
उन्होंने कब्जे हटाने के बाद सड़क के किनारों की सफाई की और मार्ग को सुचारू यातायात के लिए तैयार कराया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सड़क को चौड़ा करने और लोगों को जाम से राहत देने के उद्देश्य से की गई है। आपको बता दें कि गत 23 नवंबर को प्रशासन ने सड़क के दोनों तरफ 12-12 मीटर पर निशान लगाकर लोगाें से अतिक्रमण हटाने की अपील की थी।
