Balrampur News: बलरामपुर जिलें के इस गांव में इंटर स्टेट बस अड्डे का निर्माण कार्य हुआ शुरू

आख़िरकार पांच वर्षों के लंबे इंतजार के बाद बलरामपुर जिले के घुघुलपुर गांव में इंटर स्टेट बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इंटर स्टेट बस अड्डे का निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूरा करना है। इसी कारण निर्माण कार्य को गति देने के लिए मजदूर भी बढ़ाए गए हैं। अंतराज्ययीय रोडवेज बस अड्डे के निर्माण पर पांच करोड़ 26 लाख 45 हजार रुपये खर्च किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बलरामपुर जिले में प्रस्तावित यह बस अड्डे 18.30 बीघे में आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस बस अड्डे का निर्माण होने के साथ श्रावस्ती बौद्ध तीर्थ यात्रियों और देवीपाटन धाम के श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा।







श्रावस्ती में बौद्ध तीर्थ स्थल होने के कारण नेपाल, श्रीलंका, तिब्बत, कंबोडिया , म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, जापान व कोरिया से अधिक संख्या में अनुयायी हर वर्ष पूजा-अर्चना करने आते हैं। यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर धाम तुलसीपुर स्थित है। देवीपाटन धाम में मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आती रहती है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले को वर्ष 2020 में इंटर स्टेट बस टर्मिनल की सौगात दी थी। घुघुलपुर गांव में 28 सितंबर को मुख्यमंत्री ने अंतर राज्ययीय बस अड्डे के निर्माण का शिलान्यास भी किया गया था। शहर से 16 किलोमीटर दूर स्थित बहराइच मार्ग पर श्रावस्ती जिले की सीमा से सटे सदर ब्लॉक के घुघुलपुर गांव में पांच करोड़ 26 लाख रुपये से 18.30 बीघे में इंटर स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण शुरू हो गया है। दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टेशन की तर्ज पर रोडवेज बस का निर्माण किया जाएगा। निर्माण पूरा होने के बाद यहां से देश के दूसरे राज्यों के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा।


जल्द पूरा होगा निर्माण कार्य 


बौद्ध तीर्थ स्थल श्रावस्ती जिले की सीमा से सटे सदर तहसील के घुघुलपुर गांव में इंटर स्टेट रोडवेज बस अड्डे का निर्माण शुरू करा दिया गया है। कार्यदायी संस्था यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन को रोडवेज बस अड्डा का निर्माण समय से पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है - गोपीनाथ दीक्षित, एआरएम बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.