बलरामपुर जिले के उतरौला-गोंडा मुख्य मार्ग पर महदेइया बाजार स्थित देशी शराब दुकान के पास शनिवार रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर एक बाइक और सड़क किनारे खड़ी पिकअप से जा भिड़ी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोंडा की ओर से आ रही एसयूवी अचानक नियंत्रण खो बैठी और सामने से आ रही बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एसयूवी सड़क किनारे खड़ी पिकअप से जा भिड़ी, जो उस समय दुकान पर माल उतार रही थी। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बन गई। हादसे में एसयूवी चालक झीन बाबू (24) निवासी ग्राम गुमड़ी राजेंद्रगंज थाना श्रीदत्तगंज, बाइक सवार मकसूद अली (35) निवासी मुजहनी थाना श्रीदत्तगंज और उनके साथ बैठे सज्जाद अली (33) निवासी पीलीभीत थाना देहात बलरामपुर घायल हो गए।
बाइक चला रहे मकसूद अली ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे सिर में चोट कम आई। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को पास के क्लिनिक में पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद झीन बाबू को परिजन गोंडा इलाज के लिए लेकर चले गए। अन्य दोनों घायलों का इलाज उतरौला में चल रहा है।
