Balrampur News: गोमतीनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में गोमतीनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जेब में मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान मक्खन नाथ (32) पुत्र महावीर नाथ निवासी ढाणी लखजी मजरा ऐलनाबाद, जिला सिरसा (हरियाणा) के रूप में हुई। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।







यह भी पढ़ें 👉  बलरामपुर में खाद्य पदार्थ के 16 कारोबारियों पर लगा 37 लाख का जुर्माना



घटना शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे कौवापुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। लखनऊ से गोरखपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (15082) के नीचे आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी बलरामपुर की टीम ने छानबीन की। जीआरपी उपनिरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बताया कि मृतक के परिजनों की घटना की सूचना दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.