बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार ली शपथ

बिहार में पटना के गांधी मैदान में गुरूवार को नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की  शपथ ली. नीतीश कुमार ने सत्यनिष्ठा के आधार पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. 





बिहार चुनाव में एनडीए को 202 सीटों से बहुमत मिला था.आज गुरुवार यानी 20 नवम्बर को नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पटना के गांधी मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता भी शामिल हुए.  पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई दी तो नीतीश ने पीएम मोदी का हाथ पकड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया. 





इन 26 मंत्रियों ने भी ली शपथ


सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार चौधरी, बिंदेश्वर प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, डॉ. दिनेश जायसवाल, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, राम कुमार राय, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, मो. जमा खान, संजय सिंह ‘टाइगर’, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेन्द्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लक्ष्मेश्वर रोशन, झरेवर राम, डॉ. प्रमोद कुमार, सिकंदर सिंह, संजय कुमार सिंह, दीपक प्रकाश





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.