बलरामपुर जिले में क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ. जितेंद्र कुमार की निगरानी में बुधवार को भारत-नेपाल सीमा पर नंदमहरा चौकी के सिरिया नाका पर पैदल गश्त की गई
यह भी पढ़ें👉Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि नेपाल सीमा पर अराजक तत्वों की निगरानी में सतर्कता बरतें एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) 9वीं वाहिनी व पुलिस जवानों की संयुक्त टीम ने सीमा से सटे गांवों में बैठक की ग्रामीणों के साथ वार्ता कर सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी सीओ ने कहा कि 10 नवंबर को दिल्ली में बम धमाका हुआ था भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा भी व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस और एसएसबी 9वीं व 50वीं वाहिनी के जवानों की संयुक्त टीमें पैदल गश्त कर रही हैं सीमा से सटे सभी चेकपोस्टों पर आने-जाने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है बुधवार को तुलसीपुर थाने की पुलिस व एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम ने पैदल गश्त करके सुरक्षा संबंधी जायजा लिया ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ गांवों में बैठक की गई। इसमें नागरिकों को सीमा की गतिविधियों के बारे में सतर्कता बरतने का सुझाव दिया गया सुरक्षा कर्मियों ने ग्रामीणों को सुझाव दिया कि सीमा से सटे गांवों में आने वाले किसी भी बाहरी व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें ग्राम प्रधानों को बाहर से आने वालों की जानकारी ग्राम सुरक्षा रजिस्टर में दर्ज करने की सलाह दी प्रत्येक गाँव में दो-दो स्वयं सेवकों को सीमा पर चौकसी बरतने व खुफिया सूचना देने वा जिम्मा ग्राम सुरक्षा समितियों को सौंपा गया।
