Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव

लखनऊ जंक्शन पर स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत कानकोर्स का निर्माण किया जायेगा. इस कानकोर्स के निर्माण के लिए 20 नवंबर से 22 दिसंबर तक लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 एवं 5 पर इंजीनियरिंग कार्य होंगे. रेलवे इसको देखते हुए कुछ ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया जायेगा और कई ट्रेनों का संचालन बदले प्लेटफार्म से किया जायेगा. 




लखनऊ जंक्शन के स्थान पर 12180 आगरा लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी और 12179 लखनऊ जंक्शन आगरा इंटरसिटी ऐशबाग से चलेगी. इसी तरह बांद्रा से 22 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाली 20921 बांद्रा -लखनऊ एक्सप्रेस ऐशबाग स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। लखनऊ जंक्शन की जगह 20922 लखनऊ बांद्रा एक्सप्रेस 23 नवंबर से दिसंबर तक , 12104 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक गोमतीनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी.


26 नवंबर से 24 दिसंबर तक 12103 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस लखनऊ गोमतीनगर से दाेपहर 3: 45 बजे छूटेगी। पुणे से 25 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाली 11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के स्थानपर ऐशबाग स्टेशन पर रात 12: 50 बजे यात्रा समाप्त करेगी। 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस ऐशबाग से सुबह 6:30 बजे चलेगी।


बीच रास्ते निरस्त व आरंभ होंगी यह ट्रेनें


15009/15010 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इंजन रिवर्सल 20 नवंबर से 22 दिसंबर तक डालीगंज में होगा। यह ट्रेन डालीगंज-लखनऊ के बीच निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 20 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलने वाली 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस ऐशबाग में निरस्त और आरंभ होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.