PVR Full Form in Hindi : हममें से ज़्यादातर लोग फिल्में देखने के लिए PVR Cinemas जाते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि PVR का पूरा नाम क्या होता है और इसकी शुरुआत कैसे हुई थी।
PVR का पूरा नाम क्या है?
PVR Full Form “Priya Village Roadshow” (प्रिया विलेज रोडशो) है. इस नाम के पीछे दो कंपनियों Priya Exhibitors Pvt. Ltd. (India) और Village Roadshow Limited (Australia) है. इन दोनों कंपनियों ने मिलकर भारत में आधुनिक मल्टीप्लेक्स सिनेमा अनुभव की शुरुआत की थी। यही साझेदारी बाद में PVR Cinemas के नाम से जानी गई, जिसने भारत में फिल्म देखने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया।
PVR Cinemas का इतिहास
PVR ने भारत में पहली बार मल्टीप्लेक्स कल्चर को पेश किया. यहां न सिर्फ फिल्में देखना बल्कि आराम, लग्ज़री और बेहतरीन साउंड-वीज़ुअल क्वालिटी का अनुभव भी मिलता है। यही वजह है कि आज PVR देश के सबसे लोकप्रिय सिनेमा ब्रांड्स में से एक है.
अब जब भी आप दोस्तों के साथ फिल्म देखने जाएं, तो याद रखिए — PVR का मतलब “Priya Village Roadshow” होता है, जिसने भारत में सिनेमा देखने के अनुभव को नया रूप दिया।
