बलरामपुर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करने के लिए कॉमन रिव्यू मिशन की टीम शनिवार को जिले में पहुंचेगी। टीम के आने के पूर्व जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विभाग के अफसर व कर्मी अंतिम दिन तक तैयारियों में जुटे रहे। जिला अस्पताल सहित सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सूरत बदली हुई दिखाई पड़ रही है। सीआरएम की टीम शनिवार से मंगलवार तक जिले में रहकर स्वास्थ्य सेवाओं को परखेगी। टीम आज शाम तक जिले में पहुंच जायेगी। टीम के आने के पूर्व सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।
शुक्रवार को जिला अस्पतालों समेत स्वास्थ्य केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। अंतिम दिन अधिकारियो ने स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर राज कुमार व क्वालिटी मैनेजर डॉ रुचि पाण्डेय तैयारियों में जुटे हुए थे। सभी चिकित्सक व कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। जिला मेमोरियल अस्पताल के सीएमएस डॉ शारदा रंजन व जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ सुमन दत्त गौतम भी कर्मियों के साथ तैयारियों को अंतिम रुप दिया। इसी तरह से सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी व्यवस्था को चौकस किया गया है। सीएमओ ऑफिस की साफ सफाई व व्यवथाओं को ठीक कराया गया है। भारत सरकार व नीति आयोग के मानकों के अनुसार बलरामपुर जनपद स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अति पिछड़े जिलों की श्रेणी में आता है। ऐसे में यहां के जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केन्द्रों पर संसाधनों, मैन पॉवर व अन्य व्यवस्थाओं की पड़ताल करने के लिए सीआरएम की टीम आज जिले में पहुंचेगी।
विभागीय अधिकारियों की मानें तो सीआरएम की टीम जिले में तीन जिला अस्पतालों, नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ-साथ आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को परखेगी। सीआरएम टीम के आगमन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
