बलरामपुर जिले में नवस्थापित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय ने नई शैक्षिक पहल के तहत अब पत्रकारिता में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू कर दी है। मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक बड़ा सुनहरा अवसर माना जा रहा है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम का शुभारंभ नए सत्र से किया गया है। इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को मीडिया के बदलते स्वरूप, डिजिटल प्लेटफार्मों की भूमिका और पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों की गहन समझ प्रदान करना है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में पत्रकारिता का क्षेत्र तेजी से विस्तार कर रहा है और इस क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है। विश्वविद्यालय ने आधुनिक मीडिया प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, ऑडियो-वीडियो स्टूडियो और प्रायोगिक कक्षाओं की विशेष व्यवस्था की है, ताकि विद्यार्थी समाचार लेखन, एंकरिंग, फोटोजर्नलिज्म, रिपोर्टिंग और डिजिटल मीडिया के सभी पहलुओं की व्यावहारिक जानकारी हासिल कर सकें।
उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य स्थानीय युवाओं को उच्चस्तरीय मीडिया शिक्षा का अवसर देना है, ताकि उन्हें बड़े शहरों में गए बिना ही गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिल सके। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने वाली है। अधिक जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय परिसर या आधिकारिक वेबसाइट से विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
