बलरामपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे। वह यहां ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह और श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री शाम लगभग 5 बजे देवीपाटन मंदिर परिसर पहुंचेंगे। श्रद्धांजलि समारोह के बाद वे गोरखनाथ मंडपम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सप्तदिवसीय कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर वर्ष ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की पुण्यतिथि पर देवीपाटन शक्तिपीठ आकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस बार भी वे परंपरा के अनुरूप देवीपाटन आएंगे और श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री सोमवार रात देवीपाटन मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम करेंगे और मंगलवार सुबह मां पाटेश्वरी जी के दर्शन पूजन करने के उपरांत बाराबंकी जिले में आगामी कार्यक्रम के लिए प्रस्थान करेंगे।
