दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद बलरामपुर जिलें में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. बलरामपुर जिलें के नेपाल सीमा से सटे होने के कारण मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल की 9वीं और 50वीं वाहिनी, पीएसी और स्थानीय पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से गश्त किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
नेपाल सीमा से लगे संवेदनशील इलाकों कोयलाबास, बालापुर, जरवा, पचपेड़वा और गैसड़ी में पुलिस, एसएसबी और पीएसी के जवानों ने पैदल गश्त किया. टीमों ने सीमा चौकियों, जंगलों और ग्रामीण पगडंडियों का भी निरीक्षण किया. नेपाल सीमा से सटे 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित करीब 90 गांवों में चौकसी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा कर्मियों ने लोगों से बातचीत कर उन्हें सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा है.
यह भी पढ़े : दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका, अब तक 8 की मौत और कई घायल
सीमा से सटे बाजार क्षेत्रों कोयलाबास बाजार, बालापुर बाजार और रजडेवरा में जवानों ने बस स्टैंड और आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर भी निगरानी रखी जा रही है. एसपी विकास कुमार ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है. सीमा के साथ-साथ बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष गश्त की जा रही है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
