बलरामपुर जिले के तुलसीपुर नगर में लाउडस्पीकर के माध्यम से खाद्य व अन्य सामग्री की बिक्री कर शोर फैलाने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक लाउडस्पीकर जब्त किए गए। संबंधित लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई।
तुलसीपुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नगर में ठेलों और ऑटो पर लाउडस्पीकर लगाकर वस्तुओं की बिक्री से ध्वनि प्रदूषण की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इससे आम जनमानस व दुकानदारों को काफी असुविधा हो रही थी। व्यापारी दीपक गोयल, अनूप गुप्ता, दिलीप गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, अमित, जीतेंद्र, हर्षिल खंडेलवाल, विकास, वरुण लाठ, मनीष गुप्ता, आरिफ शाह, अतीक, मुजीब, निजामुद्दीन आदि ने इस कार्य की सराहना की।
