UP News: अयोध्या में बनकर तैयार हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 9 नवंबर से होगा प्रीमियर लीग का आयोजन

अयोध्या में नवनिर्मित डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 9 नवंबर से 26 नवंबर तक अयोध्या प्रीमियर लीग का आयोजन होगा. यह आयोजन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में जिला क्रिकेट संघ के द्वारा होगा.




अयोध्या प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमें प्रतिभाग करेंगी. यूपी की संस्कृति और प्राकृतिक विरासत को दर्शाने के लिए इनका नाम उत्तर प्रदेश की आठ नदियों सरयू, गंगा, जमुना, बेतवा, हिंडन, चंबल, गोमती व मनोरमा के नाम से होगा. अयोध्या प्रीमियर लीग में कुल 29 मैच खेले जाएंगे, जो कलर ड्रेस और सफेद बॉल से खेले जाएंगे. जीतने वाली टीम को 11 लाख रुपये और रनर को 5.50 लाख रुपये पुरस्कार दिया जाएगा.



जिला क्रिकेट संघ के सचिव मोहम्मद उमेर अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी टीमों का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अनुभवी चयनकर्ताओं की ओर से ट्रायल के माध्यम से होगा. एक टीम में 16 सदस्य का चयन होगा जिसमें 11 खिलाड़ी अयोध्या मंडल के और पांच खिलाड़ी अतिथि प्लेयर होंगे जो कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले के हो सकते हैं. इस आयोजन से अयोध्या मंडल में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा. खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा.



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.