Balrampur News: 30 दिसंबर तक तय हो जाएंगे यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की ओर से परीक्षा केंद्र निर्धारण नीति तय होने के बाद तैयारी तेज हो गई है। बोर्ड ने शनिवार को परीक्षा केंद्र निर्धारण की नीति जारी करते हुए जिलेभर के सभी विद्यालयों को अपने संसाधनों की जानकारी ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया है। डीआईओएस मृदुला आनंद ने सभी प्रधानाचार्यों से 10 नवंबर तक विद्यालय की भौतिक सुविधाओं का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है।







विद्यालयों से डाटा अपलोड करने के बाद उनकी जांच होगी। इसके लिए 12 नवंबर से तहसील स्तरीय समितियां विद्यालयों का भौतिक सत्यापन करेंगी और 17 नवंबर तक रिपोर्ट जमा करेंगी। तहसील स्तर पर गठित समिति में एसडीएम अध्यक्ष, नामित अभियंता सदस्य, तहसीलदार सदस्य और शिक्षा विभाग का अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। यह समिति विद्यालयों के स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था की जांच करेगी। भौतिक सत्यापन के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या गलत जानकारी मिलने पर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई होगी।


सत्यापित रिपोर्ट के आधार पर परिषद केंद्रों की प्रारंभिक सूची 27 नवंबर तक जारी करेगी। बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार, सीसीटीवी कैमरों से लैस विद्यालय ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाचार्य कक्ष से अलग दोनों दिशाओं में कैमरे युक्त सुरक्षित स्ट्रांग रूम बनाना अनिवार्य है। स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं रखने के लिए चार डबल लॉक बॉक्स रखे जाएंगे। जांच में यह भी देखा जाएगा कि डिबार विद्यालय, एक ही प्रबंधक या परिवार द्वारा संचालित विद्यालय केंद्र न बनाए जाएं। इसके अलावा, यथासंभव बालिकाओं के विद्यालयों में बालकों का केंद्र नहीं रखा जाएगा।


अंक आधारित मूल्यांकन प्रणाली


केंद्र चयन के लिए इस बार अंक प्रणाली लागू की गई है। ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली वाले विद्यालयों को 10 अंक की वरीयता दी जाएगी। पर्याप्त क्षमता, सुरक्षित भवन, शौचालय, पेयजल और जेनरेटर की सुविधा वाले विद्यालयों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। एक केंद्र पर न्यूनतम 250 और अधिकतम 2200 विद्यार्थी बैठ सकेंगे। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन होगी। केंद्र में दूरी का भी ध्यान रखा जाएगा, विद्यालय से 12 किलोमीटर से अधिक दूर केंद्र नहीं रहेंगे।


केंद्र निर्धारण की समय-सारणी


विद्यालयों से 10 नवंबर तक संसाधन संबंधी विवरण अपलोड करने के बाद 17 तक जांच रिपोर्ट आ जाएगी। सत्यापित रिपोर्ट को आनलाइन 24 तक अपलोड किए जाएगा। परिषद द्वारा प्रारंभिक सूची जारी 27 नवंबर को जारी किया जाएगा। चार दिसंबर को आपत्तियां ली जाएंगी। 11 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कर सूची तैयार की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की अनुमोदित सूची 17 दिसंबर तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसके बाद 30 दिसंबर तक अंतिम परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.