बलरामपुर में हादसों को कम करने के लिए 15 स्थानों पर सुरक्षा उपकरण लगाए जायेंगे. एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय ने यातायात, परिवहन, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों को सर्वाधिक हादसे (ब्लैक स्पॉट) वाले 15 स्थानों पर सड़क सुरक्षा संकेतों व उपकरणों को लगाने की जिम्मेदारी दी है. इससे सड़क हादसों में कमी आएगी. अधिक हादसे वाले स्थलों का चयन कर लिया गया है. जल्द ही कार्य पूरा होने की उम्मीद है.
एडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते सड़क हादसे चिंता का कारण बन रहे हैं. हादसों पर अंकुश पाने में हम सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है. नवंबर में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. कार्यक्रमों के साथ जनपद के विभिन्न चौराहों पर स्थायी होर्डिंग लगाकर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जाए. सड़क पर पूर्व में चिह्नित दुर्घटना संभावित स्थलों/ब्लैक स्पॉट पर सड़क सुरक्षा साइनेज ,आई कैट आदि लगाए जाएं.
बलरामपुर जिलें के मुख्य चौराहा जैसे फुलवरिया बाइपास व वीर विनय पर राउंड येबाउट बनाने, यातायात पुलिस को खड़े होने की व्यवस्था की जाए. बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब गठित कराकर विद्यार्थियों को जागरूक करने का अभियान चलाएं. विद्यालयों में संचालित वाहनों में सुरक्षा उपकरण जैसे जीपीएस लोकेशन, ट्रैकिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स उपकरण हर हाल में लगाए जाएं.
यह भी पढ़े : बलरामपुर जिलें के 141 गांवों को जोड़कर यहां बनेगी नई पुलिस चौकी
बलरामपुर जिलें के सभी विद्यालयों के वाहन चालकों व परिचालकों के चरित्र के साथ लाइसेंस का सत्यापन अवश्य कराया जाए। चालकों के स्वास्थ्य की भी जांच नियमित अंतराल पर अवश्य कराई जाए। स्कूल बसों में विद्यार्थियों के आवागमन की स्थिति में महिला परिचर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। निजी पंजीकृत वाहनों को विद्यालय में संचालन होने पर उनको वहीं पर संबद्ध किया जाए। सुरक्षा को ध्यान में रखकर ई रिक्शा व ऑटो जैसे वाहनों से विद्यालयों में विद्यार्थियों के आवागमन पर प्रतिबंधित लगाया जाए।
बलरामपुर जिलें में ब्लैक स्पॉट वाले 15 स्थानों पर सुरक्षा उपकरणों को लगाने के लिए चयन किया गया है। वीर विनय चौराहा, भगवतीगंज, कलेक्ट्रेट मोड़ धुसाह, हरिहरगंज, बेलहा मोड़, फुलवरिया चौराहा, कल्ला भट्ठा, नहर बालागंज, लौकहवा, सेखुईकला, फातिमा विद्यालय मोड़ बहादुरापुर, श्रीदत्तगंज तिराहा, कौवापुर मोड़, शंकरपुर कला पचपेड़वा व कलश चौराहा तुलसीपुर ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे.

