बलरामपुर जिलें के रेहरा बाजार क्षेत्र के नया नगर बाजार में पुलिस चौकी स्थापित किया जाएगा. इस चौकी के बनने से 141 गांवों की करीब 40 हजार आबादी और बाजार के लगभग 600 व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी. इस चौकी के निर्माण के लिए भूमि का चिह्नांकन, नींव की खोदाई के साथ निर्माण सामग्री इकट्ठा की जा रही है. जल्द ही एसपी विकास कुमार इसका शिलान्यास करेंगे.
स्थानीय क्षेत्रवासियों ने बताया कि चौकी बनने से बाजार की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी.नई चौकी बनने से पुलिस गांवों में तुरंत पहुंच सकेगी और अराजक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सकेगा। व्यापारियों ने कहा कि बाजार में चौकी की स्थापना से दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा. अभी तक किसी भी घटना पर पुलिस सहायता के लिए लोगों को रेहरा बाजार थाने तक जाना पड़ता था,
यह भी पढ़े : बलरामपुर में डीएम ने किया स्पोर्ट स्टेडियम का निरीक्षण, खिलाड़ियों से किया संवाद , दिए ये निर्देश
प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि नया नगर चौकी का क्षेत्राधिकार काफी विस्तृत होगा. इसमें ग्राम सभा बूधीपुर, सराय खास, नया नगर, घोघरा, कंछर, सेमरा, बैरिया, सुर्जनपुर और नया नगर कस्बा समेत कुल 141 गांव शामिल किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि चौकी पर एक चौकी प्रभारी सहित छह कांस्टेबल की टीम 24 घंटे तैनात रहेगी. चौकी परिसर में सीसीटीवी, वायरलेस सुविधा और आवश्यक कार्यालय भवन भी बनाए जा रहे हैं, ताकि पुलिस तत्काल कार्रवाई कर सकें.

