Balrampur News: तुलसीपुर के व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत, निर्माणधीन ओवरब्रिज की बढ़ेगी ऊंचाई

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में निर्माणधीन हर्रैया तिराहा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर लंबे समय से आवाज उठा रहे व्यापारियों को राहत मिल गई है। दरअसल, तुलसीपुर में बन रहे ओवरब्रिज के कारण कई व्यापारियों का घर और दुकान दोनों इसकी जद में आ रहे थे। इसको लेकर स्थानीय दुकानदारों की मांग पर ओवरब्रिज की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। हालांकि इस प्रक्रिया के कारण इससे निर्माण लागत में वृद्धि होगी। बलरामपुर जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद व्यापारियों को नुकसान से बचाने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।







उपजिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत के अनुसार, बलरामपुर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के प्रयासों से व्यापारियों के लिए एक बड़ा समाधान निकाला गया है। ओवरब्रिज निर्माण के बाद व्यापारियों के पास पहले केवल 8 से 10 फीट भूमि बच रही थी, वहीं संशोधित प्रस्ताव में इस जगह को बढ़ाकर लगभग 20 फीट तक कर दिया गया है। इससे व्यापारी अपने व्यवसाय को बिना किसी व्यवधान के जारी रख सकेंगे। 


बलरामपुर जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। सेतु निगम द्वारा बनने वाले इस 628 मीटर लंबे ओवरब्रिज की लागत लगभग 99 करोड़ रुपये थी, लेकिन संशोधन के बाद इसकी लागत बढ़ जाएगी। तुलसीपुर में ओवरब्रिज का निर्माण तहसील बाउंड्री से शुरू होकर रेलवे क्रॉसिंग को पार करते हुए देवीपाटन रोड स्थित मधुरिमा इन लॉज तक बनना है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए 31 दिसंबर 2027 की समय सीमा निर्धारित की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.