Balrampur News: बलरामपुर में अवैध अतिक्रमण पर सख़्त कार्रवाई का आदेश, 3 दिनों की दी गई छूट

बलरामपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद बलरामपुर ने शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए कमर कस ली है। पूर्व में बहराइच रोड के बाद अब वीर विनय चौराहे से गोंडा जाने वाले मार्ग से भी अवैध कब्जा हटाने की तैयारी में है। बृहस्पतिवार रात अतिक्रमण करने वाले 270 दुकान-मकानों को नगर पालिका परिषद बलरामपुर की टीम चिह्नित किया। इन्हें 72 घंटे के भीतर खुद कब्जा हटाने की मोहलत दी गई है। अगर तय समय में कब्जा नहीं हटाया गया तो बुलडोजर चलाया जाएगा।







बहराइच रोड पर 23 नवम्बर को अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू होगा। नगर पालिका के ईओ लालचंद्र मौर्य के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सड़क के मध्य से 12 मीटर दाईं और 12 मीटर बाईं ओर तक कब्जा करने वालों की पहचान की गई है। ईओ ने बताया कि सभी स्थायी और अस्थायी कब्जाधारियों को 72 घंटे की मोहलत दी गई है, जो रविवार को पूरी हो जाएगी। इस अवधि में यदि उन्होंने स्वयं कब्जा नहीं हटाया, तो पालिका की टीम बुलडोजर चलाकर पूरा अतिक्रमण हटाएगी।


नगर पालिका परिषद के ईओ ने कहा कि सड़क को चौड़ा करने और आवागमन सुगम बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। लगातार हो रहे अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है और दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है। इसलिए किसी भी तरह का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


टीम ने शुक्रवार को गोंडा रोड पर कई दुकानों, भवनों, टिनशेड और बढ़ाए गए प्लेटफॉर्म पर निशान लगाए। बीते बुधवार रात भी वीर विनय चौराहे से पीपल तिराहा तक मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर पालिका ने अतिक्रमण चिह्नित किया है। सड़क के दोनों ओर 12-12 मीटर के दायरे में आने वाले सभी निर्माण, बढ़े हुए हिस्सों और ठेलों पर लाल निशान लगाए गए। लोगों को यह चेतावनी दी गई थी कि समय सीमा समाप्त होने के बाद किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.