उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के मुताबिक, यूपी में शीतलहर को देखते हुए नर्सरी से इंटरमीडिएट तक सभी स्कूल 1 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे. सीएम योगी ने कहा कि जो भी स्कूल आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर का असर देखने को मिला है. सुबह और शाम सर्द हवाएं चल रही हैं. इससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है. श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में भी कोहरे की चेतावनी दी गई है
मौसम विभाग के मुताबिक, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में भीषण कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज में भी शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या में भी शीतलहर चलने की संभावना है.

