बलरामपुर जिले में सशस्त्र सीमा बल की 50वीं वाहिनी मुख्यालय के निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। शहर से सटे विशुनापुर गांव में एसएसबी मुख्यालय का निर्माण होना है। एसएसबी मुख्यालय के निर्माण के लिए 188.40 बीघे जमीन मिल चुकी है, 61.60 बीघे जमीन अभी कम है। इसके चलते मुख्यालय निर्माण का खाका तैयार करने में परेशानी हो रही है।
दरअसल, एसएसबी 9वीं वाहिनी मुख्यालय परिसर में ही अभी तक 50वीं वाहिनी का भी कार्यालय संचालित होता है। 50वीं वाहिनी के मुख्यालय का निर्माण कराने के लिए बलरामपुर शहर से सटे विशुनापुर गांव में ही 188.40 बीघे जमीन अधिग्रहीत कर ली गई है। मानक से जमीन कम होने के कारण मुख्यालय का निर्माण शुरू कराने में परेशानी हो रही है। एसएसबी अधिकारियों ने अब 61.60 बीघे जमीन मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। उप कमांडेंट/शिविरपाल 50वीं वाहिनी सशसत्र सीमा बल विकास सिंह ने बाकी जमीन मुहैया कराने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। बाकी बची जमीन मिलने के बाद ही मुख्यालय का निर्माण शुरू हो सकेगा।
बलरामपुर जिले के ग्राम विशुनापुर में एसएसबी 50वीं वाहिनी मुख्यालय के निर्माण में जमीन की कमी पूरा कराने के लिए सदर एसडीएम हेमंत कुमार गुप्त को निर्देश दिया गया है - ज्योति राय, एडीएम वित्त एवं राजस्व
