UP News: STF बताकर की जमीन की खोदाई में मिले चांदी के सिक्के लेकर फरार, FIR दर्ज़

गोंडा जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के ठकुरापुर स्थित बाबा कुट्टी में मंदिर निर्माण के लिए खोदाई के दौरान मिले चांदी के सिक्के लेकर भागे पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने एफआईआई दर्ज की है।







उपेंद्र सिंह उर्फ उपेंद्र बाबा निवासी परमेश्वरपुर थाना दावत, जिला रोहतास, बिहार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंदिर निर्माण के लिए 17 दिसंबर को जेसीबी से खोदाई कराई जा रही थी। तभी एक घड़ा निकला, जिसमें चांदी के 509 सिक्के थे। सिक्कों को कलश में भरकर रख दिया गया। 18 दिसंबर को दोपहर दो बजे कुटी की गाड़ी से सिक्के भरा कलश लेकर सब्जी खरीदने बालपुर बाजार गए थे। गाड़ी में आगे कुटी के ही साधु आशीष कुमार निवासी परमेश्वरपुर थाना दावत, जिला रोहतास, बिहार बैठे थे। बालपुर-परसपुर मार्ग पर कार सवार पांच लोगों ने गाड़ी रोक ली और बताया कि वह सभी एसटीएफ से हैं।


 बालपुर पुलिस चौकी चलने के लिए कहते हुए दो लोग उनकी गाड़ी में बैठ गए। बालपुर जाट पेट्रोल पंप के पास उन लोगों ने आशीष को धमकाते हुए सिक्कों से भरा कलश ले लिया और किसी से बताने पर एनकाउंटर करने की धमकी देकर चले गए। इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच कराई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.