UPSC ESE 2025 : बहराइच के सालारगंज निवासी मोहम्मद शाकिब ने UPSC ESE परीक्षा में हासिल किया AIR-1

UPSC ESE 2025 Topper: UPSC ने गुरुवार को UPSC ESE 2025 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया. यह परीक्षा 4 अलग-अलग इंजीनियरिंग सर्विसेज (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन) के लिए आयोजित की गई थी. UPSC ESE 2025 परीक्षा के सिविल इंजीनियरिंग सर्विस में यूपी के बहराइच जिलें के सालारगंज निवासी मोहम्मद शाकिब ने AIR-1 हासिल किया है. 




यूपीएससी की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन, 2025 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने वाले शाकिब मोहम्मद के घर पर खुशी का माहौल है. मोहम्मद शाकिब ने इससे पहले भी UPSC ESE परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल कर चुके हैं.  शाकिब इस समय डिफेंस सर्विसेज के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं. 


शाकिब ने अपनी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सेवंथ डे पब्लिक स्कूल से की है. उनके पिता शकील अहमद ने बताया कि शाकिब बचपन में पढ़ाई में काफी कमजोर थे. उनका रिजल्ट लगातार खराब आ रहा था, लेकिन मैंने उसे पढ़ाई के लिए काफी मोटिवेट किया.


पिता से मिले मोटिवेशन के बाद शाकिब ने पढ़ाई में काफी मेहनत की और इसका नतीजा यह रहा कि उन्होंने महज एक साल की मेहनत और कोचिंग की मदद से IIT-JEE क्वालीफाई कर लिया. IIT-JEE क्वालीफाई करने के बाद उन्होंने IIT पटना से इंजीनियरिंग की और ग्रेजुएशन के महज 2 सालों के बाद ही UPSC ESE परीक्षा में ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल कल ली. इसके बाद उनकी ट्रेनिंग डिफेंस सर्विसेज में शुरू हुई, लेकिन उनका सपना रेलवे सर्विसेज में शामिल होने का था. इसलिए उन्होंने अपनी रैंक सुधारने के लिए दोबारा परीक्षा देने का मन बनाया और इस साल फिर से परीक्षा देकर अपने तीसरे अटेंप्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर ली.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.