गोरखपुर से चलकर दिल्ली वाया बलरामपुर गोंडा होकर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस का संचालन बृहस्पतिवार को बंद कर दिया गया है। ऐसे में बलरामपुर से लखनऊ, कानपुर और दिल्ली जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को तकनीकी कारणों के कारण बंद करने की सूचना दी गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी कारणों के चलते हमसफर का संचालन प्रत्येक बृहस्पतिवार को नहीं होगा। वहीं, दिल्ली से यही ट्रेन शुक्रवार को भी नहीं संचालित होगी। हमसफर ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान हैं। कानपुर जाने वाले यात्री राहुल व रवि ने बताया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को हमसफर का टिकट कराया था, ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रा नहीं कर पाए हैं। अब बस से जाना पड़ेगा। इसी तरह लखनऊ व दिल्ली जाने वाले यात्री भी परेशान हो रहे हैं। जिन यात्रियों ने हमसफर ट्रेन का टिकट बुक कराया था, उन्हें रद्द करना पड़। वहीं यात्रा करने के लिए दूसरे ट्रेन की टिकट या बस का टिकट बुक करा रहे हैं।
