Balrampur News: उतरौला में नई रेलवे लाइन को लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरणों में

बहराइच-खलीलाबाद वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलवे लाइन परियोजना को लेकर बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील क्षेत्र में गतिविधियां तेज हो गई हैं। मनकापुर रोड पर रेलवे द्वारा भूमि-अधिग्रहण के सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। इन बोर्डों के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया है कि चिन्हित भूमि रेलवे के उपयोग के लिए आरक्षित मानी जाएगी और इस पर किसी भी प्रकार का अनधिकृत निर्माण प्रतिबंधित होगा।





स्थानीय नागरिकों ने इस परियोजना पर खुशी व्यक्त की है। नागरिकों ने बताया कि सीमांकन और सर्वे की प्रक्रिया कई सप्ताह से चल रही थी। बोर्ड लगाए जाने के बाद अब रेलवे लाइन के निर्माण की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। नागरिकों का मानना है कि इस लाइन के बनने से आवागमन, व्यापारिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।


उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने जानकारी दी कि रेलवे और राजस्व विभाग द्वारा चिन्हांकन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी कर ली गई है। अब अगला चरण यह निर्धारित करना है कि किस किसान की कितनी भूमि परियोजना में आएगी और उसे कितना मुआवजा दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.