उत्तर प्रदेश शासन ने बलरामपुर जिले में निर्माणधीन दो प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण के लिए 25.73 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी कर दिए गए हैं। इससे कोड़री-मथुरा-चौधरीडीह और महेशभारी-भैंसहवा मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी आएगी। दोनों सड़कों का निर्माण कार्य पहले से ही प्रगति पर है।
कोड़री-मथुरा-चौधरीडीह मार्ग के 16 किलोमीटर लंबे चौड़ीकरण कार्य के लिए दूसरी किस्त के रूप में 12.88 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इससे पहले सड़क निर्माण का शुभारंभ करने के लिए 8.73 लाख रुपये दिए गए थे। इस मार्ग के चौड़ीकरण पर कुल 46.11 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसी तरह महेशभारी-भैंसहवा मार्ग के 18 किमी लंबे चौड़ीकरण कार्य के लिए दूसरी किस्त के रूप में 12.85 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे पूर्व इस सड़क के निर्माण कार्य के शुभारंभ के लिए 9.96 लाख रुपये की धनराशि दी गई थी। इस मार्ग की कुल लागत 52.61 करोड़ रुपये निर्धारित है। सड़क निर्माण से सीमावर्ती इलाकों को जोड़ने में सहूलियत होगी और यातायात व्यवस्था सुगम बनेगी।
