Balrampur News : बलरामपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 66 नए केंद्र तय किए गए हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों की नई सूची जारी की है. इस सूची से पूर्व में शामिल पांच इंटर कॉलेज को हटाया गया और 10 नए इंटर कॉलेजों काे शामिल किया गया है.
बलरामपुर जिलें में 170 माध्यमिक विद्यालयों के हाईस्कूल और इंटरमीडियट के 36,144 विद्यार्थियों की परीक्षा होनी है. जिन माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है उन्हें स्ट्रांग रूम और अन्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया है.
डीआईओएस मुदुला आनंद ने बताया कि परीक्षा केंद्र तय हो गए हैं. इसी के साथ ही केंद्रों पर व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक के साथ ही अन्य कर्मियों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बताया कि सभी इंटर कॉलेजों से शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों का डाटा अपलोड कराया जा रहा है.
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र की पहली से सूची में शामिल राजकीय इंटर कॉलेज बहादुर, मराजगंज तराई और आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज बालापुर, ग्रामीण भारत इंटर कॉलेज, मीरा देवी पटेल इंटर को उनकी ही मांग पर हटा दिया गया है.
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र की सूची में सिटी मांटेसरी बलरामपुर, बलरामपुर मार्डन स्कूल, करुणा मेमोरियल, बाबू हरिकांत इंटर कॉलेज भगहापारा, राम लखन शुक्ल इंटर कॉलेज, बाबूराम इंटर कॉलेज, पन्नालाल बालिका इंटर कॉलेज, रितुराज सिंह इंटर कॉलेज, बेगम हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज, तुलसीपुर सिटी मांटेसरी को शामिल किया गया है.
