Balrampur News: झारखंडी रेलवे क्राॅसिंग पर 3.2 अरब की लागत से बनेगा ओवरब्रिज, आवागमन में मिलेंगी मदद

बलरामपुर जिले के बलरामपुर-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर झारखंडी रेलवे स्टेशन और बलरामपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित समपार संख्या 136 स्पेशल/3ई पर करीब 3.2 अरब की लागत से 1.21 किलोमीटर लंबा टू-लेन रेल ओवरब्रिज बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने परियोजना का प्रारंभिक विस्तृत आगणन तैयार कर शासन को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए भेज दिया है।







यह आरओबी वित्तीय वर्ष 2025-26 की रेल उपरिगामी योजना में शामिल किया जा रहा है। परियोजना को सेतु निगम के प्रबंध निदेशक स्तर से अनुमोदन मिल चुका है। स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। प्रस्तावित आरओबी की कुल लंबाई लगभग 1.21 किलोमीटर होगी, जिसमें रेलवे भाग की लंबाई करीब 96.30 मीटर निर्धारित की गई है। सेतु पर 11 मीटर चौड़ा कैरिजवे और 1.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनेगा। दोनों तरफ सुरक्षा बैरियर लगाए जाएंगे, ताकि यातायात पूरी तरह सुरक्षित और सुगम हो सके। परियोजना में बिजली विभाग, जल निगम, सीवर लाइन, टेलीफोन समेत सभी यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य शामिल है। आरओबी बनने के बाद शहर की दो लाख आबादी को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।


यह रेलवे ओवर बिज बलरामपुर के लिए गेमचेंजर साबित होगा। रेल फाटक पर लगने वाले लंबे जाम से आमजन को परेशानी होती है। आरओबी बनने से यातायात निर्बाध होगा, व्यापार और उद्योग को गति मिलेगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। शासन से शीघ्र मंजूरी दिलाने के लिए मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं। यह आरओबी पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा - पल्टूराम, विधायक बलरामपुर सदर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.