बलरामपुर जिले में निर्माणधीन रिंग रोड़ का बलरामपुर डीएम ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। डीएम विपिन कुमार जैन और एसपी विकास कुमार ने निरीक्षण करके कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों को समय से कार्य पूरा कराने का निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण की गुणवत्ता, कार्य की गति, तकनीकी मानक व समयबद्धता की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एवं निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया कि रिंग रोड का निर्माण कार्य हर हाल में बारिश शुरू होने से पहले पूरा कराया जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सड़क निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की गुणवत्ता भी देखी।
जिलाधिकारी ने रिंग रोड के दोनों कल्वर्ट/पुलिया आदि के कार्यों की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि कार्यस्थल पर आवश्यक सेफ्टी मानक, बैरिकेडिंग तथा श्रमिकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग कर प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए। कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
