बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम बिशुनपुर खरहना के मजरा हनुमानपुरवा गांव के पास इटवा रजवाहा माइनर नहर का बंधा कटने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। किसानों की लगभग 250 बीघा गेहूं, सरसों, आलू व मटर की फसल जलमग्न हो गई। किसानों का आरोप है कि बीती रात नहर विभाग द्वारा क्षमता से अधिक पानी छोड़ा गया, जिससे पानी का बहाव बढ़ गया। दबाव बढ़ने से बंधा कट गया और खेतों में तेज बहाव के साथ पानी भर गया। सुबह होते ही किसान खेतों की हालत देखकर आक्रोशित हो गए और मौके पर विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों की सूचना पर एसडीएम उतरौला अभय कुमार सिंह ने तत्काल नहर का पानी बंद कराने का निर्देश दिया। नहर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बोरे में मिट्टी भरकर कड़ी मशक्कत के बाद पानी रोका गया। इसके बाद बंधा ठीक करने का कार्य शुरू किया। किसान हरिशंकर वर्मा, ललन प्रसाद वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, रामतेज वर्मा, रामनिहाल, बिंदेश्वरी प्रसाद, अनिल कुमार वर्मा, बीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार वर्मा, रामसहाय, राधेश्याम पाल, राम केवल पाल, रामचंदर व भाईलाल आदि ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जब सिंचाई की जरूरत होती है तो पानी मिलता ही नहीं है। जरूरत न होने पर बिना सूचना के ही क्षमता से अधिक पानी नहर में छोड़ दिया जाता है।
इस बार भी नहर विभाग ने यही काम किया। अब खेत में पानी भरने से हमारी फसल बर्बाद हो रही है। इन लोगों ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जेई नहर गोंडा रितेश कुमार ने बताया कि नहर का पानी बंद करा दिया गया है। कर्मचारियों को मौके पर भेजकर बंधा दुरुस्त कराया जा रहा है। मरम्मत पूरी होने के बाद तकनीकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।
नहर विभाग को तत्काल पानी बंद कराकर बंधा ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित किसानों के नुकसान का शीघ्र सर्वे कराकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी, ताकि नियमानुसार मुआवजा दिलाया जा सके। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है - अभय कुमार सिंह, एसडीएम उतरौला
