बलरामपुर जिले के सदर ब्लॉक के रंजीतपुर गांव के पास 275 करोड़ रुपये की लागत से गोंडा-गोरखपुर रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनने लगा है। रिंग रोड का निर्माण पूरा होने के बाद आवागमन शुरू हो जाएगा। बलरामपुर शहर की एक लाख आबादी को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। बड़े वाहनों को शहर के अंदर नहीं आना पड़ेगा। बड़े वाहनों को तुलसीपुर से बहराइच, गोंडा व उतरौला जाने के लिए रिंग रोड की सुविधा मिलेगी। रिंग रोड और फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से चल रहा है। परियोजना 2026 में पूरी होने की संभावना जताई जा रही है।
बलरामपुर-गोंडा मार्ग पर दुल्हिनपुर से टू-लेन बाईपास परियोजना पर 730.37 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना वर्ष 2022 में तैयार की गई थी। 16 गांवों से होकर रिंग रोड परियोजना बिजलीपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने तक बननी है। इस रूट पर गोरखपुर-गोंडा रेलवे लाइन भी है। 21 किलोमीटर लंबे व 22 मीटर चौड़े रिंग रोड का निर्माण कराने के लिए फ्लाईओवर का होना आवश्यक था। इसी क्रम में ग्राम बलरामपुर देहात के मजरे रंजीतपुर के पास रिंग रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू करा दिया गया है। फ्लाईओवर के पिलर तैयार किए जा रहे हैं। फ्लाईओवर के निर्माण पर 275 करोड़ रुपये से खर्च किए जाएंगे।
निर्माणधीन रिंग रोड़ और रंजीतपुर गांव के पास गोंडा-गोरखपुर रेलवे लाइन पर फ्लाईओवर का निर्माण होने से शहर के लोगों को जाम से निजात मिलेगी। रिंग रोड से होकर बड़े वाहन बलरामपुर शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। इससे शहर के लोगों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।
समय से निर्माण पूरा कराने का निर्देश
रिंग रोड का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था को निर्माण संबंधी सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। रंजीतपुर गांव के पास गोंडा-गोरखपुर रेलवे लाइन पर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू करा दिया गया है। परियोजना को समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया है - विपिन कुमार जैन, जिलाधिकारी बलरामपुर