बलरामपुर जिलें के श्रीदत्तगंज में सड़क पर चलती डीसीएम में अचानक से भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू-धू कर जलने लगी.
बलरामपुर–उतरौला मार्ग पर श्रीदत्तगंज के देवराम गांव के पास हुई इस घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. डीसीएम से ऊंची-ऊंची लपटे और काले धुएं उठ रही थी. इस कारण बलरामपुर–उतरौला मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित रहा.
यह भी पढ़ें : गुमड़ी-रेहरा-सादुल्लाहनगर मार्ग का होगा चौड़ीकरण, बनेगा टू लेन मार्ग, आवागमन में मिलेंगी सुविधा
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही लेकिन फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
