Balrampur News: तुलसीपुर में कलश चौराहे से हर्रैया तिराहा और सीरिया नाले से चीनी मिल तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही होगा शुरू

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में स्थित कलश चौराहे से हरैया तिराहे और सीरिया नाले से मिल चौराहे तक 171 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। इस परियोजना के लिए लगभग 300 लोगों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाना था, जिसमें से 275 लोगों की रजिस्ट्री का कार्य पूरा हो चुका है।







शेष 20 लोगों के मकान अतिक्रमण की जद में हैं, जिन्हें अगले सप्ताह लोक निर्माण विभाग द्वारा अभियान चलाकर हटाया जाएगा। इसके बाद सड़क निर्माण का कार्य तेजी से शुरू हो सकेगा। यह फोरलेन सड़क देवीपाटन शक्तिपीठ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ जी का दूसरा घर कहे जाने वाले 51 शक्तिपीठों में से एक देवीपाटन मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले सड़क का चौड़ीकरण कराया था। हालांकि, यातायात का दबाव बढ़ने और लगातार जाम की स्थिति बनने के बाद पिछले वर्ष चैत्र नवरात्रि में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोरलेन सड़क बनाने की घोषणा की थी।


इसी परियोजना के अंतर्गत तुलसीपुर में हर्रैया रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी पिछले चार महीने से जारी है, जिसमें अब तक चार पिलर खड़े किए जा चुके हैं। फोरलेन सड़क का काम भी अब शुरू होने जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है।


लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि कलश चौराहे से देवीपाटन और हरैया तिराहे से मिल चौराहे तक फोरलेन सड़क का निर्माण अगले माह से शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अतिक्रमण हटाने और अधिग्रहीत जमीनों को खाली कराने का काम अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा।


सहायक अभियंता के अनुसार, फोरलेन सड़क के बीच में ढाई मीटर का डिवाइडर होगा। डिवाइडर के दोनों तरफ नौ-नौ मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, दोनों तरफ एक-एक मीटर की पटरी और पटरी के बगल में एक-एक मीटर चौड़ी नाली का निर्माण किया जाएगा। कुल 30 मीटर सड़क की चौड़ाई के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसमें से उपयोग में आने वाली जमीन का इस्तेमाल होगा और शेष भविष्य के लिए सुरक्षित रखी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.