नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है। बलरामपुर सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 23 जनवरी को 10 मिनट का ब्लैकआउट रहेगा। शाम छह बजे से ब्लैकआउट का विशेष अभ्यास होगा। डीएम विपिन कुमार जैन ने जनपदवासियों से अपील की है कि लोग शाम छह बजे से घरों व प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें बंद रखें।
बलरामपुर डीएम विपिन कुमार जैन ने बताया कि ब्लैकआउट का विशेष अभ्यास पुलिस लाइन व उसके आसपास क्षेत्र में किया जाएगा, जिसमें बचाव संबंधी आपातकालीन व्यवस्थाओं व आपदा प्रबंधन प्रक्रिया का अभ्यास होगा। ब्लैकआउट की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 22 जनवरी को संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई है। इसमें सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए अभ्यास को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की कार्ययोजना निर्धारित की जाएगी।
सिविल डिफेंस की तरफ से अपील की गई है कि निर्धारित समय अपने घरों, कार्यालयों, दुकानों/प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें, इन्वर्टर, टॉर्च/फ्लैशलाइट आदि को पूर्ण रूप से बंद रखें, ताकि बाहर किसी प्रकार की रोशनी दिखाई न दे। ब्लैकआउट का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हवाई हमले/युद्ध जैसी विषम परिस्थितियों में रोशनी के कारण कोई भी स्थान तय न हो, तथा संभावित जन-धन हानि की संभावना को न्यूनतम किया जा सके। सिविल डिफेंस विभाग ने जनपदवासियों से अपील की है कि पराक्रम दिवस पर आयोजित इस ब्लैकआउट अभ्यास को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करें, ताकि आपदा/युद्ध जैसी परिस्थितियों में जनपद की तैयारियों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
ब्लैकआउट के दौरान क्या करें
अपने घरों के अंदर रहें।
घर/प्रतिष्ठान की सभी लाइटें एवं इन्वर्टर पूर्ण रूप से बंद रखें।
बाहर किसी प्रकार की माचिस, टॉर्च, मोबाइल फ्लैशलाइट का प्रयोग न करें।
यदि कहीं से रोशनी बाहर निकल रही हो तो उसे काले कागज/कपड़े से ढकें।
शांत रहें, अनावश्यक भीड़/शोर न करें।
धूम्रपान न करें।
किसी भी प्रकार की तेज रोशनी वाले साधनों का प्रयोग न करें।
सिविल डिफेंस/वार्डन के निर्देशों का पालन करें।
भविष्य में संभावित आपात परिस्थितियों के लिए जागरूक एवं सजग रहें।
