Balrampur News: झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सीएम योगी से मिले नगर पालिका अध्यक्ष

आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से नगर की सबसे बड़ी जनसमस्या झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र शुरू कराने की मांग की।







नगर पालिका अध्यक्ष ने सेतु निर्माण से संबंधित आवश्यक एनओसी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करते हुए परियोजना को शीघ्र स्वीकृति देने का आग्रह किया। बताया कि झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग नगर के प्रमुख बहराइच मार्ग पर स्थित है, जहां प्रतिदिन भारी यातायात के कारण लंबा जाम लगता है। इससे आम नागरिकों, विद्यार्थियों और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने नगर में अतिक्रमण से क्षतिग्रस्त सड़कों व नालियों के पुनर्निर्माण, यातायात व्यवस्था में सुधार और स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर के समग्र विकास पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सभी विषयों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शासन स्तर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.