बलरामपुर जिले के तुलसीपुर नगर में देवीपाटन मंदिर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित हरैया तिराहे पर 99.70 करोड़ से बनने वाले ओवरब्रिज के लिए बजट की पहली किस्त के रूप में 35 करोड़ रुपये मिल गए हैं। रेलवे क्राॅसिंग बंद होने पर यहां अक्सर लंबा जाम लग जाता है। ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होने के बाद लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
आपको बता दें कि गोरखपुर-गोंडा लूप लाइन पर 24 घंटे में 30 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होता है। ट्रेनों के आने पर समपार फाटक बंद हो जाता है। इस दौरान दोनों तरफ लंबा जाम लग जाता है। चैत्र व शारदीय नवरात्र में भारी संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु भी मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना करने के लिए देवीपाटन धाम में आते हैं। ऐसे में देवीपाटन धाम आने वाले श्रद्धालुओं को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है।
हरैया तिराहे के रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण होने से जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। इस मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही रहती है। ऐसे में ओवरब्रिज के निर्माण से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।
सेतु निगम के जूनियर इंजीनियर वीके सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज की लंबाई करीब 628 मीटर होगी। ओवरब्रिज देवीपाटन मंदिर मार्ग पर करीब आधा किलोमीटर पहले तक जाएगा। निर्माण शुरू हो गया है। पहले पिलर के लिए सांचा तैयार हो गया है। बाकी बचे छह पिलर के सांचे भी तैयार किए जा रहे हैं। निर्माण के लिए बजट की पहली किस्त के रूप में 35 करोड़ रुपये मिल गए हैं। दो वर्ष में इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।
