#BalrampurNews: माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के मिले 51.20 करोड़, जिलें में पीएसी बटालियन की भी होगी स्थापना!

बलरामपुर जिलें के कोइलरा गोपालपुर में प्रस्तावित मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के लिए 51.20 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही जिलें में पीएसी बटालियन की स्थापना करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया हैं। 




उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए बजट में बलरामपुर जिलें को दो बड़ी सौगात मिली हैं, जिसमें जिलें में मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के लिए 51.20 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है इससे विवि के निर्माण कार्य में तेजी आएगी। बलरामपुर जिलें में विश्वविद्यालय के निर्माण से मंडल के चारों जिलों को फायदा होगा क्योंकि जिस स्थान पर विवि का निर्माण हो रहा है वह स्थान देवीपाटन मंडल के मध्य में हैं। मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य बलरामपुर-बहराइच मार्ग पर कोइलरा गोपालपुर गांव में होना प्रस्तावित है। विवि के निर्माण के लिए कोइलरा गोपालपुर गांव के 222 किसानों से जमीनों को खरीदकर बैनामा करा लिया गया हैं। जल्द ही इसका शिलान्यास करके निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। जिससे मंडल के छात्रों को उच्च शिक्षा के इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.