बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर में स्थित श्री आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर को विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। 2 माह पूर्व श्री मां पाटेश्वरी देवी तीर्थ विकास परिषद का भी गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष स्वयं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हैं।
देवीपाटन मंदिर को विकसित करने के लिए 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है जिस पर मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर मां पाटेश्वरी देवी कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा। जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 42.50 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया गया है। देवीपाटन मंदिर के उत्तरी ओर स्थित सूर्यकुण्ड में लेजर शो और साउंड सिस्टम लगेंगे। देवीपाटन मंदिर के पश्चिमी ओर स्थित तालाब को रिवरफ्रंट के रूप में विकसित किया जाएगा जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाओं के साथ ही बोटिंग द्वारा सैर करने का मजा मिलेगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विश्रामालय कक्ष, बच्चों के मनोरंजन के लिए बेहतरीन और हाईटेक पार्क, जिसमें झूला समेत अन्य मनोरंजन की चीजें भी शामिल होंगी। साथ ही साथ मंदिर को जाने वाले विभिन्न मार्गो को इंटरलॉकिंग, यात्री सुविधाओं को बढ़ाने, मार्ग की मरम्मत एवं सुंदरीकरण प्रस्तावित है।
देवीपाटन मंदिर को अंदर और बाहर से पौराणिक नागर(उत्तर भारतीय), द्रविड नागर (दक्षिण भारतीय) एवं वेसर (मध्य भारतीय) शैली के साथ स्थापत्य वास्तुकला की सजावट भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी।