Balrampur News: सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, 84 सीसीटीवी कैमरे से होगी देवीपाटन मंदिर की निगरानी

शारदीय नवरात्रि के दौरान श्री आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। 84 सीसीटीवी कैमरे से मंदिर परिसर की निगरानी की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 560 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मंदिर परिसर में ही कंट्रोल रूम बनाया गया है।





यह भी पढ़ें : जानेमाने एक्टर गोविंदा के पैर में लगी गोली, जाने कैसे हुआ हादसा




शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ तीन अक्टूबर से हो रहा है। नवरात्रि के दौरान शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, मेला इंचार्ज राकेश पाल व देवीपाटन चौकी इंचार्ज राजीव कुमार मिश्रा को मंदिर परिसर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है। मेला पुलिस चौकी देवीपाटन के साथ-साथ अन्य चार जगह पर भी एलईडी के साथ कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। मंदिर स्थल और सूर्यकुंड सहित सभी स्थानों पर मंदिर प्रशासन व पुलिस के 84 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया 110 महिला व पुरुष इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के साथ 450 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पीएससी, डॉग स्क्वाड, ड्रोन व गोताखोर तैनात किए गए हैं।


मेला इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश पाल ने बताया भीड़ अधिक होने पर सीरिया नाले और हर्रैया चौराहे से ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। पैदल यात्री व दो पहिया वाहन ही मंदिर के तरफ आ सकेंगे। महंत मिथलेश नाथ योगी ने बताया मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी नहीं होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.